Madhya Pradesh के बाद अब Rajasthan में भी स्थानीय लोगों को ही मिलेगी सरकारी नौकरी ! | वनइंडिया हिंदी

2020-09-04 89

The process of giving jobs to the local people in the country has started as a continuation. After Madhya Pradesh, now Rajasthan is also preparing to reserve government jobs for Rajasthani people only. For this, Chief Minister Ashok Gehlot has instructed the officials to test it. CM Gehlot has said that when other states can make such laws, then why not Rajasthan.

देश में स्थानीय लोगों को ही नौकरियां देने का मानों सिलसिला सा चल पड़ा है. मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान भी सरकारी नौकरियों को केवल राजस्थानी लोगों के लिए आरक्षित करने की तैयारी में है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इसका परीक्षण करें. सीएम गहलोत ने कहा है कि जब अन्य राज्य इस तरह के कानून बना सकते हैं, तो राजस्थान क्यों नहीं.

#Rajasthan #MadhyaPradesh #GovermentJob